Monday, 2 March 2015

Heart Attack Symptoms | दिल के दौरा का लक्षण



1.  दिल के दौरा का लक्षण

  • छाती में दर्द उठना - आधिकांश समय दिल के दौरा में दर्द होता है, जो कि कुछ मिनटों तक रहता है | यह दर्द एक बार से अधिक बार हो सकता है | यह दर्द से मरीज को तकलीफ होता है, और दर्द ऐसा लगता है कि दिल पर कोई जकड़न हो, दवाब हो, भरा हुआ हो या फिर सिर्फ दर्द हो|
  • शरीर के उपरी भाग में कहीं भी दर्द उठाना या कष्ट होना - जैसे की पेट, जबडा, हाथ, गर्दन, पीठ
  • सांस लेने में तकलीफ होना | यह छाती में दर्द के साथ हो सकता है या नहीं भी हो सकता है |
  • अन्य लक्षण हो सकते हैं, जैसे कि पसीना छूटना , चक्कर आना, उल्टी आना

No comments:

Post a Comment